अमरदीप, संवाददाता, गुजरात.

गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे लगभग साफ़ हो चुके है और हर जगह बीजेपी का कमल खिलता हुआ दिहाई दे रहा है .गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए हुए चुनावों में रविवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए. बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे

सुबह 8 बजे बैलेट पेपर के बाद एवीएम वोटो की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद ही बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नज़र आने लगा था और और दोपहर तक स्थति स्पष्ट हो गई की नगरपालिका , जिला पंचायत और तहसील पंचायत हर जगह भगवा ही लहराता नज़र आ रहा है वही गुजरात में नगर निगम चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 42 सीटों पर जित हासिल कर ली है , जबकि मोडासा में एआईएमआईएम मुख्य विपक्ष की भूमिका में दिखाई दे रही है ,अरावली जिले के मोडासा नगरपालिका चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 12 में से 9 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. इस जीत के साथ एआईएमआईएम ने कांग्रेस के पास से विपक्ष का पद छीन लिया है. मोडासा नगरपालिका की 9 सीट जीतने के साथ ही ओवैसी की पार्टी अब प्रमुख विपक्ष के तौर पर बीजेपी के सामने होगी.

साफ़ है की महानगरपालिका के बाद गुजरात पंचायत नगरपालिका चुनाव में भी बीजेपी का परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है.गुजरात के शहरों के बाद अब गांवों में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव की ये होगी फाइनल तस्वीर

जिला पंचायत : 31/31    बीजेपी: 31 कांग्रेस : 0

तहसील पंचायत : 231/231   बीजेपी: 198 कांग्रेस: 30 अन्य: 3

नगरपालिका 81/81   बीजेपी:75 कांग्रेस: 2 अन्य: 4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here