0
39

विनोद सिंह, गुजरात

  • वडोदरा में करोड़ों के आलीशान बंगले में रहने वाला और खुद को केंद्रीय मंत्री का करीबी बताने वाला ठग लाखो की ठगी कर हुआ फरार
  • अदालत से अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद हुआ फरार
  • अनिरुद्ध सिंह इंफास्ट्रक्चर का मालिक ने मशीन बेचने के नाम पर की लाखो की ठगी
  • नवी मुंबई नेरुल में दर्ज है FIR
  • केंद्रीय मंत्री के कार्यालय से पुलिस को भेजा गया खत

ब्लू स्काई इंटरनेशनल अहमदाबाद के निर्देशक ज्वेलकुन्नूभाई ओझा, प्लैटिनम शोरूम, वाशी के मालिक अक्षय शांतिलाल चापलोट और सुनील ओझा द्वारा नवी मुंबई के एक कंपनी रिलीयर एसोसिएटस के साथ होरीज़ोनटल ड्रिलिंग मशीन (HDD) बेंचने मे ठगी कर लाखों रुपये के हड़पने जलसाजी कर, धमकी देने केंद्रीय मंत्री का नाम पर भरोसे मे आपराधिक हनन करने, अपराधियों द्वारा धमकी देने पर नेरुल पोलिस स्टेशन नवी मुंबई मे सितम्बर महीने मे धारा 406,420, 409, 506 R/w 34 के तहत FIR दाखिल हुआ है।

जिसपर अभियुक्त

1) हेमक्षिबा अनिरुद्ध डोडीया,

2) अनिरुद्ध सिंह डोडीया, AIPL बड़ोदरा

3) जावेल कुन्नू भाई ओझा

अहमदाबाद के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायलय बेलापुर, नवी मुंबई ने फ़्रॉड, चीटिंग के आरोप में ज़मानत नामांजूर करते हुए कस्टोड़ीयल इंटेरोगेशन का आदेश दिया हैँ साथ ही अभयुक्त 4) अक्षय चपलॉट 5) सुनील ओझा को 25-25हजार के बॉन्ड एवं दो सगे सम्बन्धियों को जमींदार तथा महीने में दो दिन 10और 20 तारीख को पोलिस स्टेशन में हाजिर रहने का आदेश पर अंतरिम ज़मानत मंजूर किया हैँ!

बिदित हों कि अभियुक्तों ने झूठे विश्वास दिलाकर मशीन बेंचने के लिए 45लाख रुपये लेलिया और उसके बाद ख़राब मशीन भेज दिया और उसमें आधी सामान भी नहीं दिया शिकायत करता विजय कुमार सिंह के बार बार आग्रह करने पर भी लगभग 5 माह तक टाल मटोल करने के बाद एक पार्ट पेमेंट का चेक 45 लाख का अपराधियों ने दिया था वो भी जुलाई मे बाउंस करवा दिया हैँ जिसका दूसरे न्यायलय में 138 का मुकदमा दायर हुआ हैँ!

अभियुक्तों द्वारा बड़े बड़े केंद्रीय मंत्रियो के नाम एवं गुजरात पोलिस के आई कार्ड दिखाकर धमकी भी प्रार्थी को दिया गया हैँ! जिसके बाद केंदीय मंत्री ने भी पोलिस कमिश्नर को जाँच करने के लिए पत्र लिखा है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here