अमरदीप सिंह, संवाददाता, गुजरात

 

गुजरात के कच्छ में आज किसान सड़को पर उतर आये और हाईवे जाम कर दिया , हालांकि किसानो का ये विरोध किसान बिल को लेकर नहीं था बल्कि एक स्थानीय मुद्दे को लेकर उनकी नाराज़गी थी जिसे लेकर आज कुत्छ के पुरुष और महिला किसान सड़को पर उतर आये और घंटो चक्का जाम किया आखिर कार बाधित हो रहे यातायात को सुचारु करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा

आज गुजरात के कच्छ में  खेत से बिजली की लाइन निकाले जाने का विरोध करना किसानों को महंगा पड़ गया. प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं. इस दौरान किसानों को तितर बितर कर दिया गया.,दरसल गुजरात के कच्छ में किसानों ने सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया. सड़को पर उतर कर प्रदर्शन किसानों ने उनके खेतों से निकाली जाने वाली बिजली लाइन के विरोध में किया. बड़ी तादाद में इकठा हुए किसानों ने लखपत-नखत्राणा मार्ग जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.  कच्छ के लखपत-नखत्राणा मार्ग पर किसानों ने सड़क के बीच ट्रैक्टर लगाकर मार्ग बंद कर दिया. इस दौरान महिलाओं के साथ किसान वहां प्रदर्शन करने लगे.किसानों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसानों को वहां से हटाने का प्रयास किया, तो मामला उग्र हो गया.जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. अचानक लाठियां चलने से मौके पर भगदड़ मच गई. पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पा लिया है वहीं पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए भी कड़ी मशक्कत की. किसानों द्वारा जो ट्रैक्टर बीच सड़क पर खड़ा किया गया था, उसे पुलिस कर्मियों ने धक्का मारकर मार्ग से हटाया

किसानों का कहना है कि बिना अनुमति के उनके खेतों में से बिजली की लाइन डाली जा रही है. निजी कंपनी की बिजली लाइन डालने में अड़चनें न हों इसके लिए निजी  बिजली कंपनी को जेड प्लस जैसी सुरक्षा दी गई है. आज भारी पुलिसबल के साथ निजी कंपनी की बिजली की लाइन खेतों में से डालने के लिए पोल लगाने का काम शुरू किया गया, जिसका विरोध करने पर किसानों पर लाठियां चलाई गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here