सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेन्द्र भायानी ने बुधवार को गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। भूपेंद्र भयानी को लोग भूपत भयानी के नाम से जानते है। इस्तीफे के बाद उन्होंने खुल कर कहा की जल्द ही वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे । जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले भयानी ने सुबह गांधीनगर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सोशल मीडिया पर प्रसारित अपने त्यागपत्र में भायानी ने कहा कि वह विधायक के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन त्यागपत्र में उन्होंने इस फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया।यहाँ आपको बता दे की चुनाव जीतने के बाद तीसरे दिन ही भूपत बीजेपी से जुड़ने वाले थे मगर उस वक्त बात टल गई।
पिछले गुजरात विधानसभा चुनावों में, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने लगभग 13 प्रतिशत वोट शेयर के साथ पांच निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करके अच्छा प्रदर्शन किया था।पाटीदार भयानी ने मौजूदा कांग्रेस विधायक हर्षद रिबदिया के खिलाफ 7,063 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, 2022 के चुनाव से पहले तक भूपत भाजपा में ही थे. 14 साल भाजपा में रहने के बाद वे आम आदमी पार्टी से जुड़ गए और चुनाव लड़कर विधायक बन गए। इनके इस्तीफे के बाद अब गुजरात में आप पार्टी की सिर्फ चार विधायक बचे है
इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता ईसुदान गढ़वी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा राज्य से विपक्ष का पूरी तरह से खात्मा करना चाहती है ताकि उनके भ्र्ष्ट शाशन पर कोई सवाल न उठा सके।