Total Samachar राम मंदिर के पुजारी को लेकर शोषल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में कांग्रेस नेता हितेंद्र पीठडीया गिरफ्तार 

0
74

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

सायबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

अयोध्या राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे का फर्जी अश्लील वीडियो शोषल मीडिया में पोस्ट करने पर अहमदाबाद पुलिस ने गुजरात कांग्रेस के नेता हितेंद्र पीठडीया को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने पीठडीया की पोस्ट पर उठे विवाद के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता को अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने फिलहाल कांग्रेस नेता को शाही बाग में सायबर शाखा में रखा है।

पीठडीया पर आरोप हैं कि उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे का मॉर्फ वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह वीडियो काफी आपत्तिजनक था कांग्रेस नेता ने यह पोस्ट करते हुए लिखा था कि राम मंदिर के घोषित पुजारी मोहित पांडेय के होने का दावा किया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हितेंद्र पीठडीया की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी।

राम मंदिर से जुड़े इस पूरे मामले के तूल पकड़ने पर अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने हितेंद्र पीठडीया के खिलाफ आईपीसी 469, 509, 295ए और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने पीठडीया को वेजलपुर से अरेस्ट किया। पीठडीया के पास गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अनुसूचित मोर्चो के अध्यक्ष का जिम्मेदारी है। कांग्रेस नेता के टि्वटर अकाउंट से 11 दिसंबर की सुबह पौने नौ बजे एक पोस्ट सामने आई थी। इसमें उन्होंने दो आपत्तिजनक तस्वीराें के साथ लिखा था कि क्या इसको अयोध्या राम मंदिर का पुजारी बना रहे हैं? पीठडीया की इस पोस्ट पर काफी विवाद हो गया था। पोस्ट के वायरल होने के बाद हितेंद्र पीठडीया के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। और उन्हें गिरफ्तार किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here