विनोद सिंह, गुजरात
गुजरात के सूरत के उमरा इलाके में तापी नदी के किनारे स्थित घेला रामनाथ महादेव मंदिर में एक अजीबोगरीब परंपरा है जिसे सुनकर या देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
यकीनन आप को इस पर यकीन नहीं होगा मगर सच है यहाँ विश्व का एकमात्र ऐसा महादेव का ऐसा मंदिर है जहां पोष मास की एकादशी को महादेव के मंदिर में जिंदा केकड़े चढ़ाए जाते है और जिंदा केकड़े चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ लगती है ,
इसके पीछे मान्यता है की जिन लोगों के कान में इंफेक्शन होता है वह लोग इस मंदिर की मान्यता रखते है और ठीक होते है सूरत सहित राज्य के अन्य इलाकों से यहाँ लोग पोष माह की एकादशी को केकड़े चढ़ाने आते है
सूरत में तापी नदी के किनारे घेला रामनाथ महादेव का मौजूद है, इस मन्दिर के पुजारी मनोजगिरी गोस्वामी के अनुसार भगवान राम जब बनबास को गए थे इस दौरान भगवान राम ने यहां महादेव की पूजा की थी तब से यह महादेव तापी नदी के किनारे मौजूद है और आस्था का केंद्र है ।