अमरदीप सिंह, गुजरात
शक के आधार परडीआरआई ने संयुक्त अरब अमीरात के जेबेल अली से आयात किए जा रहे एक इम्पोर्ट कंटेनर की जांच की तो केटलानी प्राचीन कलाकृतियों की ऐसी नायाब चीज़ सामने आई जिनकी कीमत करोड़ों में थी.
जांच के दौरान कंटेनर में पुरानी मूर्तियां, पुराने बर्तन, पेंटिंग, प्राचीन शिल्प, यूनिक फर्नीचर और अन्य मूल्यवान एतिहासिक और विरासती सामान पाया गया. इसमें कुछ सामान 19वीं सदी का है. इनमें से कई वस्तुएं कीमती पत्थरों, सोने, चांदी से बनी हैं या फिर उन पर सोने/चांदी की परत चढ़ी हुई है.
जब्त की गई अधिकांश वस्तुएं यूरोपीय देशों, स्पेशली ब्रिटेन और नीदरलैंड की हैं. कस्टम्स से बचने के लिए कंटेनर को प्राइवेट और पर्सनल सामान बताकर भेजा गया था जिससे ड्यूटी बचाई जा सके ।
ऐसी एंटीक वस्तुओं की अवैध बाजार में भारी मांग है. इस मामले की जांच जारी है.gray मार्केट से अमीर लोग इसे मनचाही कीमत में खरीद लेते है