Home राज्य गुजरात Total Samachar गुजरात की चार राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव घोषित,...

Total Samachar गुजरात की चार राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव घोषित, संख्याबल देखते हुए BJP उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय।

0
46

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

देश में लोकसभा चुनावो की तैयारियों के बीच राज्यसभा की 56 सीटों के चुनाव घोषित हो गए है जिनमे गुजरात की भी चार सीटों के लिए चुनाव होना है ऐसे में अब गुजरात बीजेपी में राजनितिक सरगर्मिया बढ़ गई है। क्यूंकि संख्याबल के आधार पर इस बार चार की चार सीट बीजेपी के पाले में आने वाली है।

गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसके लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी होगा। 15 फरवरी तक उम्मीदवारो का अपना फॉर्म जमा कर देना होगा १६ फ़रवरी को इन फॉर्म्स की जांच की जायेगी , नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख 20 फ़रवरी है।

गुजरात में चार राज्य सभा सीटों में से दो भाजपा के पास है और दो कांग्रेस के पास हैं, फिलहाल केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया और केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला भाजपा की ओर से सांसद है जिनका टर्म खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को भाजपा लोकसभा के चुनाव मैदान में उतार सकती है क्योंकि भाजपा ने दो बार या उससे ज्यादा टर्म राज्यसभा सांसद रहे नेताओं को लोकसभा लड़ने के लिए तैयारी करने की सूचना पहले से ही दे दी है। ऐसे में ये तो तय है की गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए बीजेपी के तमाम नए चेहरे होंगे लेकिन वो कौन से नाम है इसपर फ़िलहाल चर्चा गरमा गई है। सूत्रों की माने तो गुजरात से राजसभा जानेवाले उम्मीदवार जनरल दलित ओबीसी आदिवासी समाज से होंगे ताकि उसका फायदा लोकसभा चुनावो में भी मिल सके।

वही कांग्रेस से अमीबेन याग्निक और नारण राठवा सांसद है. जिनका राज्यसभा का सफर इस टर्म के साथ ही खत्म होने जा रहा है और संख्याबल के आधार पर इस बार कांग्रेस किसी को भी राजसभा भेजने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 15 और आम आदमी पार्टी के चार विधायक विपक्ष में है, जो राज्यसभा चुनाव के लिए पर्याप्त आंकड़ा नहीं है.

गुजरात से राज्यसभा के 11 सदस्य हैं जिसमें अभी आठ भाजपा के और तीन कांग्रेस से हैं पर 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद भाजपा के 10 सांसद हो जाएंगे और कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही सांसद राज्यसभा में बचेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here