सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
अहमदाबाद में खस्ता हाल सड़कों , बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था,और आवारा पशुओं और पार्किंग समस्या को लेकर अहमदाबाद नगर निगम और कमिश्नर को हाजिर रहने का फरमान था दोनों अधिकारी हाजिर हुए।
कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए नगर निगम के अधिकारियों से पूंछा कि आप अव्यवस्थाओं को लेकर हर बार दावे करते है सब सलामत होने के दावे फाइलों में नजर आता है जमीन पर आपका एक्शन नजर नहीं आता।
कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी लोगोँ से मार खा रहे हैं आप उन्हें सुरक्षा देने में असमर्थ नजर आ रहे है सड़क पर आवारा पशु लोगों की जान ले रहे है हर रोज मीडिया में खबरें आ रहीं है अतिक्रमण हटाने में पुलिस नगर निगम को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है अहमदाबाद के लोगों ने आप पर भरोसा किया है आप भरोसे पर खरा नहीं उतर पा रहें हैं अगली बार सभी समस्याओं को लेकर निपटने की रूपरेखा लेकर कोर्ट में हाजिर होना अन्यथा कोर्ट निगम और पुलिस पर चार्ज फ्रेम करेगा।