सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
नवरात्र के पहले दिन से गुजरात के गरबा पंडालों में गरबे की धूम दिखाई दी फिल्मस्टारो से लेकर मंत्री और नेता भी पहुंचे गरबे में। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पैतृक गाँव में की माता की आरती की मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राजयपाल के साथ अहमदाबाद में वाइब्रेंट नवरात्री फेस्टिवल की शुरुआत करवाई।
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही पूरा गुजरात गरबे की ताल पर थिरकता दिखाई दिया , गरबा पंडालों में ट्रेडिशनल वेश भूषा के साथ खेलाइया जमकर गरबे की ताल पर झूमे। हर साल की तरह इस साल भी आम जनता के लिए बिना टिकट अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में सरकार की तरफ से आयोजित वाइब्रेंट नवरात्री की शुरुआत हुई मुक्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजयपाल के साथ दिप जलाकर इसकी विधिवत शुरुआत करवाई। वही गुजरात दौरेपर आये केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ अपने पैतृक गाँव मानसा में माता के मंदिर में दर्शन कर आरती और पूजन अर्चना की और उसके बाद देर रात तक गांधीनगर में उन्होंने गरबा महोस्त्सव का आनद लिया और इनाम वितरण भी किया।
वही कई फ़िल्मी हस्तिया भी गुजरात के गरबे में शरीक हुई , आयुष्मान खुराना जामनगर में गरबा का लुत्फ़ उठाया तो कंगना राणावत ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ गरबा महोत्सव का आनद उठाया।
वही गरबे के साथ साथ माता की भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे खासकर के शक्ति पीठ अम्बाजी और पावागढ़ महाकाली मंदिर में भक्तो का जनसैलाब दिखाई दिया पावागढ़ में जहा नवरात्र के पहले दिन ही ढाई लाख भक्त दर्शन के लिए पहुंचे तो वही शक्तिपीठ अम्बाजी में सवा दो लाख भक्तो ने माता के दर्शन किये। वही कई जगह पर हिन्दू संगठनो का विरोध भी दिखाई दिया जहा उन्होंने कच्छ में गरबे में पर्फ़ोम करने वाले विधर्मी कलाकारों के पोस्टरों पर कालिख पोती तो कई जगह तिलक लगाकर गरबा पंडालों में प्रवेश दिया गया