सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
- फिर सामने आया ड्रग्स तस्करी का पाकिस्तान कनेक्शन
- पाकिस्तान के ड्रग्स माफिया हाजी मुस्तफा का ऑपरेशन ड्रग्स हुआ नाकाम
गुजरात के समुद्री सरहद को ड्रग्स तस्करी का गोल्डनरूट समझने वाले ड्रग्स माफियाओं की गुजरात के समुद्री रास्ते भारत में ड्रग्स पहुंचाने की एक और कोशिश भारतीय सुरक्षा एजेंसीयों ने नाकाम कर दी है, अबकी बार समुद्री रास्ते से भेजी गई ड्रग्स की करोड़ों की खेप पाकिस्तान के नामचीन ड्रग्स माफिया हाजी मस्तान की थी।
पोरबंदर से करीब 185 नॉटिकल माइल दूर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो , इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS के अधिकारियों ने 6 पाकिस्तानी नागरिकों को उस समय पकड़ लिया जब वे कल रात ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे । जप्त की गई ड्रग्स की कीमत 480 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी 6 पाकिस्तानी नागरिक बलूचिस्तान के रहने वाले हैं ।

शुरुआती पूछताछ में यह पता चला है कि ड्रग्स कि ये खेप पाकिस्तान के नामचिन ड्रग्स माफिया हाजी मुस्तफा ने भेजी थी और इस ड्रग्स को दिल्ली और पंजाब में भेजा जाना था।दरअसल गुजरात एटीएस के पीआई जे एम पटेल को खुफिया जानकारी मिली थी की पाकिस्तान ड्रग्स माफिया हाजी मुस्तफा ने पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से एक फिशिंग बोर्ड में ड्रग्स का एक बड़ा कन्साइनमेंट भारत के लिए रवाना किया है जिसके बाद एटीएस एनसीबी और कोस्ट गार्ड ने समंदर में चौकसी बढ़ा दी थी , रात भर की गश्त के बाद आखिर उन्हें एक बोट से ड्रग्स के 60 पैकेट हाथ लगे इन पैकेट में मेथाफेटामाइन ड्रग्स थी । ड्रग्स का ये कंसाइनमेंट पोरबंदर या जखौ पोर्ट पर उतारा जाना था जहा से इसे दिल्ली और पंजाब भेजा जाना था।
इससे पहले गुजरात एसओजी और एनडीपीएस टीम ने एक ऑपरेशन में वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली किनारे छापेमारी कर 350 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलो ड्रग्स को जब्त की थी। टीम ने छापेमारी कर तीन मुख्य आरोपी समेत 9 आरोपियों की गिरफ्तार किया था
पिछले तीन सालो में ये दसवां बड़ा ऑपरेशन था जिसमें एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा 3,135 करोड़ रुपये मूल्य की 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा जप्त की गई है।

गिरफ्तार किए गए 6 पाकिस्तानियों के नाम
1 बहर अली
2 अंदाजलाला अकबर
3 मुतालिब खान
4 जुबेर अहमद
5 मोहम्मद आयाज
6 मोहसिन हुसैन

















