विनोद सिंह, गुजरात
गुजरात के अलग अलग इलाको में रहने वाले आहिर समाज के लोग आगामी दिसम्बर महीने में देव भूमि द्वारका में महा रास करेंगे आहिर समाज अपने आप को कृष्ण कुल का मानता है दिसम्बर महीने में 37 हजार आहिर युवतियां भगवान कृष्ण के व्रज वाणी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम करने जा रही है।
कृष्ण 5555 वर्ष पूर्व व्रज से द्वारका आये थे और द्वारका नगरी बसाई थी इसी उपलक्ष में युवतियां महारास करेंगे जो विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।
पारंपरिक वेशभूषा में यह अहीर समाज महाराष का आयोजन करने जा रहा है जिसका कल सूरत में रिहर्सल किया गया इसमें करीब 3500 युवतियों ने रिहर्सल में भाग लिया