Total Samachar शादी के ११ वे ही दिन पति की तेरहवी का इंतेज़ाम , पति की हत्या कर पत्नी फरार.

0
41

रोशन सिंह, गुजरात

भावनगर जिले के जेसर तालुक के जूनापादर गांव में नवविवाहित दुल्हन ने अपने पति की हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भावनगर जिले के जेसर तालुक के जूनापदर गांव के वाडी इलाके में रहने वाले किसान वजुभा जोरूभा गोहिल की हाल ही में 25 जनवरी 2024 को तापी जिले के उच्छल तहसील के गवान गांव की रहने वाली दीपिका वनसिह से शादी हुई थ।

शादी कर दोनों पति पत्नी जूनापदर गांव में रहने आये थे लेकिन शादी के एक दो दिन बाद से ही नवविवाहित जोड़े के बीच घर के कामकाज को लेकर झगड़े होने लगे। बीती रात भी दोनों के बीच घर के कामकाज को लेकर झगड़ा हुआ ,पति वजुभा ने घर के कामकाज को लेकर पत्नी दीपिका को डांटा तो दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसी बीच दीपिका ने गुस्से में आकर वजुभा के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसके बाद वजुभा बुरी तरह से घायल हो गया कर कुछ देर बाद लहूलुहान वजुभा की मौत हो गई हमले के बाद दीपिका फरार हो गई है। वजुभा के घरवालों ने इस घटना की शिकायत जेसर पुलिस थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद ३०२ के तहत मामला दर्ज कर दीपिका की तलाश की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here