Total Samachar लोगों ने माना क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की एंट्री लगभग। जिससे अहमदाबाद में होटल के किराए आसमान पर वहीं कई गुना बढ़ा हवाई जहाज का किराया।

0
52

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

श्रीलंका की टीम पर बंपर जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्म को देखते हुए उसका फाइनल मुकाबले में होना भी लगभग तय माना जा रहा है ऐसे में अभी से ही अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले का इफेक्ट होटल के और हवाई जहाज के किराया में देखने को मिल रहा है अहमदाबाद में लक्ज़री होटल का किराया जहां डेढ़ लाख तक पहुंच चुका है वहीं पर अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट की टिकट कई गुना महंगी हो गई है।

कई इवेंट मैनेजर और होटल प्रबंधन होटल स्टे मैच टिकट का पूरा एक पैकेज दे रहे हैं जिसकी कीमत डेढ़ से पौने दो लाख रुपए हैं जिसके तहत 5 स्टार होटल में दो नाइट का स्टे ४ हजार की कीमत की स्टेडियम की टिकट बुफे और ब्रेकफास्ट एयरपोर्ट पिक उप ड्राप और स्टडियम पिक उप ड्राप शामिल है। अहमदाबाद की दो होटल ऐसी है जिनमें सुइट का किराया डेढ़ लाख से भी ज्यादा तक पहुंच चुका है जबकि 15 होटल ऐसी है जिसमे 50000 से 1 लाख तक रूम के किराए की बुकिंग की जा रही है। वही हवाई किराए की अगर बात करें तो मुंबई अहमदाबाद एयर फेयर 24000 के आसपास जबकि पुणे अहमदाबाद 17 हजार दिल्ली अहमदाबाद 23000 बेंगलुरु अहमदाबाद 20 हजार तक पहुंच चुका है। आप किसी भी एयर ट्रेवल बुकिंग की साइट पर जाइये तो आपको अंदाजा लग जाएगा की किस तरह ३ से ४ हजार की टिकट वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान २० से २४ हजार तक हो चुकी है

बड़ी होटलो के साथ आसपास के क्लब और रिसोर्ट भी अपने किराये में बढ़ोतरी कर रहे है शहर और स्टेडियम के १० किलोमीटर के दायरे की लगभग तमाम ३ स्टार होटल्स के दाम भी कई गुना बढ़ चुके है। पिछले २० सालो से होटल इंडस्ट्री से जुड़े मिस्टर विशाल शेट्टी का मानना है की फेस्टिव सीजन में वैसे भी होटल बिसनेस बूस्ट पर रहता है और ऐसे में क्रिकेट की दीवानगी होटल इंडस्ट्रीज को भी फायदा पंहुचा रही है। फिलहाल EKA क्लब का सञ्चालन कर रहे मिस्टर शेट्टी बताते है की भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी ऐसा ही माहौल बना था हालांकि जो हाइक शुरुआत में था होटेलियर कुछ दिन बाद बुकिंग कम होने से उससे निचे उतरे थे मगर अबकी बार फिनाले मैच होने जा रहा है और वो भी वर्ल्ड कप का ऐसे में सभी होटेलिए मैक्सिमम बुकिंग की उम्मीद कर रहे है। EKA क्लब में खास कर स्टेडियम का फील देने वाला स्टेडियम व्यू रूम की ख़ास डिमांड है आम दिनों में ५ हजार के करीब बुक होने वाला ये कमरा अब २० से ३० हजार में बुक हो रहा है।

इन सबके आलावा कई लोग होम स्टे भी प्रेफर करते है जिसके चलते एयर बीन जैसे अप्प के जरिये भी काफी घरो में कमरे बुक हो रहे है कुलमिलाकर त्यौहार के साथ साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप का फिनाले मैच होटल और ट्रेवल इंडस्ट्री को कोरोना में हुए नुक्सान की पूरी भरपाई कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here