- विनोद सिंह, गुजरात
गुजरात मे शराब पर प्रतिबंध होने के बावजूद शराब की जमकर खरीद फरोख्त होती है और इसके लिए शराब माफिया आयेदिन नए नए रास्ते खोजते रहते है। पडोशी राज्यों से शराब लाने और उसे गुजरात में छुपाने के लिए एक से के नयी तरकीब का इस्तेमाल यहाँ के शराब माफिया करते रहते है ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला गुजरात के वड़ोदरा से सामने आया
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद वडोदरा पुलिस ने ऐसा ही एक शराब का गोडाउन ढूंढ निकाला है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता हिंदी फिल्मो की तरह यहाँ लाखो की शराब एक तहखाने में छुपाई हुई थी जिसे खोलने के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ता था हाइड्रोलिलक पंप में लगे लिवर से पम्पिंग करने पर फर्श की टाइल्स ऊपर आकर खिसक जाती थी और निचे बने तहखाने में जाने का रास्ता शुरू हो जाता था। उस कमरे में बैठने पर आप को बिलकुल अहसास नहीं होता की फर्श के निचे लाखो की शराब छुपाई गई है इतनी सफाई से पूरा काम किया गया था।
पुलिस ने इलेक्ट्रिक पंप को ऑपरेट कर हाइड्रोलिक दरवाजे को खोला और जब तहखाने में गई तो उसकी आंखे फटी रह गई अंदर अलग अलग ब्रांड की लाखो की विदेशी शराब और बियर मौजूद थी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी महेश गोहिल उर्फ़ महेश भूरिया को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। गोहिल के खिलाफ पहले से ही 8 मामले दर्ज थे। इस मामले में उसके खिलाफ प्रोहिबिशन एक्ट के तहत कार्यवाई कर रही है