Total Samachar लोकसभा चुनावो को लेकर गुजरात में बढ़ी सियासी हलचल , कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ने लिया नाम वापस तो वड़ोदरा से बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा 

0
44

रोशन सिंह, गुजरात

गुजरात की वडोदरा सीट पर बीजेपी का आतंरिक कलह बार बार सामने आ रहा है ज्योति पंड्या के बाद अबकी बार वड़ोदरा में सावली से बीजेपी विधायक केतन इनामदार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने देर रात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को इस्तीफा मेल कर दिया जिसमे महज दो लाइन लिखी थी की उन्होंने अपनी अंतरात्मा का आवाज़ सुनते हुए इस्तीफे का फैसला लिया है।

केतन इनामदार के इस्तीफे से बीजेपी में हड़कंप मच गया है ,सूत्रों की माने तो केतन के इस्तीफे के पीछे की वजह बीजेपी से कांग्रेस में आये कुलदीप राउल को शीर्ष नेतृत्व द्वारा ज्यादा तवज्जो देना है। कुलदीप राउल कांग्रेस से केतन के सामने विधायकी लड़े थे। चुनावों के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में उन्हें अहम जिम्मेदारी दिए जाने के कारण केतन ने नारजगी व्यक्त की है। यहाँ आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही रंजन भट्ट का नाम वड़ोदरा से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर तय होने के बाद राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष ज्योति पंड्या ने खुलकर बगावत की थी जिसके बाद पार्टी ने उन्हें सभी पदों से और पार्टी से ६ साल के लिए निष्काषिती कर दिया है।

वही गुजरात में लोकसभा चुनावो में उम्मीदवारों के लिए कड़ी मशक्कत कर रही कांग्रेस के लिए नयी मुश्किल तब सामने आ गई जब अहमदादा पूर्व कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषित रोहन गुप्ता ने पिता के ख़राब स्वाथ्य का हवाला देकर चुनाव लड़ने से मन कर दिया और अपना नाम वापस लेने की घोषणा कर दी

बहरहाल चुनावी समर में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चुनौतियों का सामना करते दिखाई दे रहे है खबर लिखने तक केतन इनामदार को बीजेपी कार्यालय कमलम से बुलावा मिला और उन्हें मना लिया गया लेकिन कांग्रेस के रोहन गुप्ता अब भी अपनी बात पर कायम है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here