Total Samachar गुजरात के द्वारका के रण गांव में सोमवार को बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को नहीं बचा पाई रेस्क्यू टीम.

0
44

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

100 फीट गहरे बोरवेल में करीब 30 से 35 फीट नीचे फंसी बच्ची को NDRF ने रात 9:48 बजे बाहर निकाला जिसके बाद उसे रात में करीब 10 बजे जामनगर के GG अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची की पहचान एंजल शाखरा के रूप में की गई।

सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे खेलने के दौरान वह बोरवेल में गिरी थी। बच्ची को बचाने के लिए NDRF और आर्मी की टीम पहुंची थी। बोरवेल के अंदर बच्ची को पाइप की मदद से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा था। हालांकि, डॉक्टर ने कहा कि पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने से बच्ची ने दम तोड़ दिया।

एंजेल दोपहर करीब एक बजे घर के समीप खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गई थी।इसकी जानकरी मिलने के बाद पहले स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू की कोशिश की गई। करीब तीन घंटों में उसे 10 फीट ऊपर खींचा गया। NDRF की टीम रात करीब 8 बजे घटनास्थल पर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here