Total Samachar एक साथ 9 हत्याओं करनेवाला 23 साल बाद गिरफ्तार।

0
36

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

  • रापर तहसील के सुरबावांढ में एक साथ 9 लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में 23 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पूर्वी कच्छ एलसीबी की टीम ने आधी रात को छापेमारी कर सोते हुए पकड़ा।
  • भेष बदल पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार
  • फरार अपराधी की तलाश करने पुलिस कभी भैंस व्यापारी बनी तो कभी प्याज और आलू व्यापारी बन अपराधी तक पहुंची पुलिस।

23 साल पहले 2001 में कच्छ के रापर तहसील में सुरबावांढ में एक गुट झगड़े में एक साथ 9 लोगो की हत्या कर दी गई, 49 अपराधी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, जिसमे से पुलिस ने तब 48 अपराधियो को गिरफ़्तार लिया था लेकिन एक अपराधी फरार हो गया, सालो तक पुलिस उस अपराधी की तलाश करती रही लेकिन सामूहिक हत्या का फरार अपराधी अर्जन रूपा कोली ( उम्र 50 साल ) अपराध होने के बाद से ही फरार था। पहले भी वह अक्सर पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था।

स्थानीय अपराध शाखा के हेड कांस्टेबल खिमजीभाई ढीला को जानकारी मिली कि अपराधी अर्जन कोली लंबे समय से लकड़ावांढ में बसा हुआ है। सुनसान रेगिस्तानी इलाके में रहने वाले अर्जन कोली पकड़ने से वही अपराधी हैं या नहीं वह सत्यापन करना जरूरी था, इसीलिए पुलिस ने प्याज और आलू व्यापारी बन जानकारी इकट्ठा करती रही और एक बार भैंस बेचने के बहाने पुलिस उस अपराधी तक पहुंची और फिर इस बात का सत्यापन हो गया की यह वही फरार अपराधी है जिसके बाद कल आधी रात करीब तीन बजे स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम ने अपराधी अर्जन कोली के घर पर छापा मारा और अपराधी को दबोच लिया, अब इस पूरे मामले में आगे की कारवाई रापर पुलिस को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here