सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात।
गुजरात. घटना मंगलवार देर शाम की है जब बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक राजपुरा इलाके में चल रहे बुलेट ट्रैन के निर्माण कार्य के दौरान जब कुछ मजदुर गडर बैठने का काम कर रहे थे उस वक्त ज़मीं धस जाने से गड़र काम कर रहे मजदूरों पर गिरा जिसमे करीबन ४ मजदुर दब गए ,मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने मलबे से दो लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, जिसमें से कुल 3 लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है । साथ ही ये भी कहा कि कंक्रीट ब्लॉक के नीचे दब के मारने वाले के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा भी दिया जा रहा है
यहाँ आपको बता दे की मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट कुल 508 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है।