भूमिका, संवाददाता, गुजरात
पिछले दो-तीन साल से गुजरात में न सिर्फ ड्रग्स की स्मगलिंग बढ़ी है बल्कि नशे की लत के शिकार लोगों की मात्रा भी बढ़ी है। खासकर कई अधिकारियों और राईस लोगों के बच्चों के नशेड़ी बनने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ड्रग्स पर आईआईएम-अहमदाबाद में रिसर्च एसोसिएट के तौर पर काम कर रहे एंटी-ड्रग्स एक्टिविस्ट डॉ. एजाज शेख ने अहमदाबाद के 25 वार्डों में अलग-अलग युवाओं पर शोध किया है, जिसमें बेहद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
अहमदाबाद के तीन जोन यानी पूर्व, पश्चिम और मध्य के युवाओं पर की गई रिसर्च के मुताबिक अहमदाबाद में ड्रग्स कल्चर बहुत ज्यादा बढ़ चूका है आप जानकर हैरान हो जाएंगे की अहमदाबाद के दस फीसदी युवा रोज ड्रग्स लेते है। अहमदाबाद के 16 से 35 साल के युवाओं में ड्रग्स लेने की लत बढ़ती जा रही है जो चौंकाने वाले हैं. इस रीसर्च के दौरान 25 वार्डों में 16 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों पर शोध किया है। हर वार्ड से 20 युवाओं का चयन किया। सर्वे के मुताबिक, 16 से 35 साल के 45% कभी-कभार ड्रग्स लेते हैं। जबकि 10 प्रतिशत युवा सप्ताह में कम से कम दो दिन यानी नियमित ड्रग्स लेते हैं।
सर्वे के अनुसार 2011-12 में पूर्वी क्षेत्र में ड्रग्स एक बड़ी समस्या थी।इन पर लगाम लगाने के लिए एनडीपीएस के तहत सख्त कानून है मगर गुजरात पुलिस इसके तहत केस दर्ज नहीं करती, इसलिए पैसो की लालच में छोटे छोटे वेंडर बिना खौफ के ड्रग्स का ये ज़हर युवाओ की नशो में घोल रहे है