Total Samachar फिर पकड़ा गया खाने के नाम पर बेचा जा रहा जहर, पालनपुर से सैकड़ो किलो नकली घी और हजारों किलो बनावटी मिठाई जप्त।

0
45

विनोद सिंह, गुजरात

त्योहारों के मौसम में लालची मुनाफाखोर खाने पीने के सामान में मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे है, ताजा मामले में पालनपुर के डीसा में पद्मनाथ फूड और खंडेलवाल डेयरी प्रोडक्ट्स पर जब फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा तो वहां से लाखों का की कीमत का 567 लीटर नकली घी, और 3890 किलो मिलावटी मिठाई जप्त कर ली गई

गौरतलब है की डिसा में ही पंद्रह दिन पहले अखाद्य घी बनाने की पूरी फैक्ट्री पकड़ी गई थी इस फैक्ट्री में शुद्ध गाय के घी के डिब्बे में शाश्वत, परेवा, शुख, शुभ नाम से घी पैकिंग करते थे , वही उसी दिन सूरत के ओलपाड जीआईडीसी की हनी इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में 50 लाख से अधिक कीमत का 8000 किलो से ज्यादा मिलावटी घी जब्त किया गया था जबकि एक महीने पहले अहमदाबाद महानगरपालिका ने 6 लाख किलो से भी ज्यादा नकली पनीर चीज और बटर का पूरा गोडाउन सील किया था।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि हजारों और लाखों किलो नकली चीज बटर घी और मिठाइयां छापेमारी में जप्त की जा रही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा समान एजेंसी की नजरो से बचाकर बाजारों तक पहुंच चुका है और बिक भी रहा है जो लोगों के लिए बीमारी और मौत की वजह भी बन रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here