अमरदीप सिंह, संवाददात, गुजरात
गुजरात। अभी कोरोना का खतरा कम भी नही हुआ हैं कि देश में बर्ड फ्लू की दस्तक ने चिन्ता बढ़ा दी हैं। गुजरात के अहमदाबाद में बड़ी संख्या में हुई कबूतरों की मौत की वजह से एक बार फिर से बर्ड फ्लू का डर खौफ फ़ैल गया है… एक साथ 190 कबूतरों की मौत की घटना के बाद कबूतरों के सेम्पल्स टेस्ट के लिए भेजे गए है…
बुधवार को अहमदाबाद के नारोल इलाके में स्थित आकृति टाउनशिप में बड़ी संख्या में कबूतरों की मौत हुई… जिसकी खबर लगते हैं प्रशासन के अधिकारीयों के चेहरे पर चिन्ता की लकीरे दिखने लगी। खबर मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुँच कर कबूतरों के सेम्पल लेकर भोपाल लैब में जाँच के लिए भेज दिए है… बर्ड फ्लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए घटना स्थल पर सेनिटिज़ेशन और फोगिंग करवाया गया….
नारोल-वटवा जीआईडीसी के बीच में स्थित आकृति टाउनशिप में बुधवार को बड़ी संख्या में ये कबूतर मृत पाए गए थे… पशुपालन विभाग के एक्सपर्ट के अनुसार बुधवार को ये कबूतर अचानक जमीन पर गिरकर मरने लगे… जिसकी जानकारी मिलते ही विभाग की टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची थी… घटना स्थल से दो दिन में 190 कबूतर मृत हालत में पाए गए हैं… जिसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका के कारण एक टीम को तुरंत ही सेम्पल के साथ भोपाल रवाना कर दिया गया है… माना जा रहा है की अगले दो दिन में वहां से रिपोर्ट आ जाएगी। जिसके बाद आगे ज़रूरी कार्यवाही की जाएगी… गौरतलब है की घटना स्थल के नज़दीक में इंडस्ट्रीज़ होने के कारण टोक्सिन वाली कोई चीज़ खाने की वजह से भी कबूतरों की मौत होने की शंका भी एक्सपर्ट्स ने जताई है…