अमेरीका। कोरोना वायरस(Coronavirus) की दवा तो अभी तक नहीं बनी है, लेकिन दुनियाभर में वायरस संक्रमितों के इलाज में मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) का इस्तेमाल किया जा रहा है. खबर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी पिछले कई दिनों से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन कर रहे हैं.

ट्रंप ने ये स्वीकार किया था कि वह अपनी ही सरकार की चेतावनियों के बावजूद कोरोना वायरस से बचाव के लिए मलेरिया की दवा ले रहे हैं. अब मंगलवार को ट्रंप ने दवा लेने वाली बात पर खुद का बचाव किया है.

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के बारे में ट्रंप ने वाशिंग्टन में कहा- ‘लोग अब अपना मन बना रहे हैं. मुझे लगता है कि यह आपको अतिरिक्त सुरक्षा देता है.’

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(FDA) ने COVID-19 रोगियों में इस दवा के उपयोग के साथ होने वाले संभावित गंभीर साइड इफैक्ट्स के बारे में चेतावनी दी है.

कुछ सप्ताह पहले, ट्रंप ने एक सकारात्मक रिपोर्ट के आधार पर इस दवा को वायरस के संभावित इलाज के रूप में बढ़ावा दिया था. लेकिन बाद में हुए अध्ययनों में पाया गया कि यह दवा कारगर नहीं थी.

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(FDA) ने COVID-19 रोगियों में इस दवा के उपयोग के साथ होने वाले संभावित गंभीर साइड इफैक्ट्स के बारे में चेतावनी दी है.

कुछ सप्ताह पहले, ट्रंप ने एक सकारात्मक रिपोर्ट के आधार पर इस दवा को वायरस के संभावित इलाज के रूप में बढ़ावा दिया था. लेकिन बाद में हुए अध्ययनों में पाया गया कि यह दवा कारगर नहीं थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here