वलसाड जिले भर में शिक्षक दिवस मनाया गया
हेमांगिनी पटेल, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.
गुजरात। वलसाड जिले सहित पूरे गुजरात में कई जगहों पर शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। धरमपुर के बीआर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षकों के साथ मिलकर अपने अनुभव साझा किया और सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया। जिले में अन्य जगहों पर भी शिक्षक दिवस मनाया गया। इन दिनों स्कूल- कॉलेज बंद होने के चलते शिक्षकों को छात्रों ने मैसेज के जरिए ही याद किया।
स्कूलों में मनाया गया वर्चुअल शिक्षक दिवस
वापी. कोरोना के कारण स्कूल और कॉलेजों में इस बार वर्चुअल शिक्षक दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत समर्पण ज्ञान स्कूल में नर्सरी से लेकर सिनियर छात्रों के लिए शैक्षणिक सामग्री का चित्र, कक्षा एक से तीन के छात्रों को शिक्षकों के लिए कार्ड बनाने, चार से छह के छात्रों को पुष्पगुच्छ बनाने तथा कक्षा सात से दसवीं के छात्रों को थैंक यू टीचर लिखकर उसका फोटो और विडियो ऑनलाइन भेजना था। छात्रों ने उत्साह के साथ इसे पूरा कर शिक्षकों को प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इसी तरह सेन्ट जेवियर्स हाइस्कूल में भी विद्यार्थियों ने कार्ड बनाकर और ग्रेटीट्यूड लेटर लिखकर शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। विद्यार्थियों ने विडियो रिकार्डिंग द्वारा भी अपने संदेश भेजा। नौंवी और दसवीं के छात्रों के लिए विशेष वर्चुअल सभा भी आयोजित की गई थी। जिसमें रायन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ ऑगस्टिन पिंटो के संदेश को प्रिंसिपल सलमा पठान ने पढ़ा। ज्ञानधाम स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों में भी इसी तरह वर्चुअल शिक्षक दिवस मनाया।