विनोद सिंह, गुजरात
गुजरात में अब आपका बस सफर महंगा हो गया है. गुजरात में राज्य परिवहन की बसों के किरायों में अच्छी खासी बढ़ोतरी की गई है इससे पहले 2014 में गुजरात एसटी कॉर्पोरेशन ने किराया बढ़ाया था.फिर भी गुजरात एसटी निगम का मानना है कि गुजरात में बस यात्रा अन्य राज्यों की तुलना में सस्ती है।
राज्य परिवाह की लोकल बस में पहले किराया 0.64 रुपये प्रति किलोमीटर था जो बढ़कर 0.80 रुपये हो गया मतलब अब हर १०० किलोमीटर पर १६ रुपये ज्यादा देने होंगे वही .एक्सप्रेस बस का किराया पहले 0.68 रुपये था जो बढ़कर 0.85 रुपये हो गया है तो यहाँ भी हर सौ किलोमीटर पर अब यात्री को ६८ की जगह ८५ रूपये यानी के १७ रुपए ज्यादा देने होंगे इसी तरह से नॉन एसी स्लीपर कोच में प्रति किलोमीटर किराया 0.62 रुपये था जो बढ़कर 0.77 रुपये हो गया है जिसके मुताबिक हर १०० किलोमीटर पर आपकी जेब से १५ रूपये ज्यादा भार पड़ेगा
सरकार के 2003 के संकल्प के अनुसार डीजल के दाम , महंगाई भत्ता, टायरों की कीमतों और अन्य रखरखाव की लागत में बढोतरी के कारण किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बढे हुए किराए की दर एक अगस्त से ही लागु हो जायेगी। एसटी कॉर्पोरेशन का मानना है कि दूसरे राज्यों की तुलना में गुजरात में अभी भी किराया काफी कम है और इतने सालो बाद भी किराया बढ़ोतरी इस तरह से की गई है कि यात्रियों पर बोझ कम पड़े और असर न के बराबर हो.हालांकि कांग्रेस ने किराये बढ़ोतरी के साथ ही इसका विरोध करना शुरू कर दिया है कांग्रेस के मुताबिक जनता पहले ही पेट्रोल डीजल सब्जी अनाज तेल जैसे रोजमर्रा की चीज़ो में महगाई से परेशां है ऐसे में ये एक और बोझ उनके कंधो पर लादा जा रह है।