अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
विजय ईश्वरलाल पवार यानि बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन वी आय पी ने मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि अच्छी नस्ल वाले कुत्तों की तरह स्ट्रीट डॉग्स से भी लगाव रखें। स्ट्रीट डॉग्स को भी इंसानों व उनकी इंसानियत की जरूरत है। उनको भी हम सभी की ओर से देखभाल, उनकी भूख मिटाने के लिए रोटी और चिकित्सा सेवाओं की जरूरत है । इंसानियत दिखाते हुए हर कोई पशुप्रेमी बने और हाशिये पर पड़े समाज की लापरवाही व दुत्कार का शिकार बनते स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल के लिए लोग आगे आएं।
वी आय पी का कहना है कि हम काले कुत्ते को शनि देव का वाहन मानते है। पर अच्छी नस्ल के कुत्तों को ज़्यादा प्यार करते हैं, जबकि स्ट्रीट डॉग्स सबकी उपेक्षा का शिकार बन रहे हैं । विजय ईश्वरलाल पवार मुंबई का दिल कहलाने वाले धारावी में पले – बड़े हैं और यही वजह है कि वो पशुओं के बीच भेदभाव को गंभीरता से समझते हैं ।
उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने लोगों और हाउसिंग सोसाइटीज से आग्रह किया है कि वे सड़क के कुत्तों और अच्छी नस्ल के महंगे कुत्तों के बीच भेदभाव ना करें।कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन के दौरान इन पशुओं को खाने के लिए चुनौतियां पैदा की हैं। जिसमे इन मूक जीवों का कोई सहारा नही था।
वफ़ादारी शब्द को यदि किसी से जोड़ा जाता है तो वह है कुत्ता | कुत्ता मानव का वफादार दोस्त है |
लॉकडाउन के दौरान भी, V.I.P कॉमेडियन ने अपनी बेटी को सड़क के कुत्तों को खाना खिलाते हुए एक वीडियो डाला था, जिससे लोगों को इन कठिन समय में इन पशुओं को खिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
वी आई पी के अनुसार दुःख की बात यह है कि कई पशु प्रेमियों पर इस नेक कार्य को लेकर आपत्ति भी की जाती है, उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। कई हाउसिंग सोसाइटी में पशुओं को खाना खिलाना मना है । इस मामले की न्यायिक प्रक्रिया समझने के लिए हमने सलाहकार की राय ली जिनके अनुसार ” किसी भी हाउसिंग सोसाइटी के बाहर या अंदर कुत्तों को खाना खिलाना किसी कानून का उलंघन नहीं करता है । ”
भारत धर्म, संस्कृति और मान्यताओं का देश है। अधिकांश भारतीय घरों में, चाहे ग्रामीण या शहरी, जब लोग खाना बनाते हैं, तो वे गायों, कुत्तों और पक्षियों के लिए एक हिस्सा आरक्षित करते हैं। दुनिया भर में पालतू माने जाने वाले कई जानवरों का वास्तव में भारतीय सभ्यता में धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है । भारत में पशु – पक्षियों के प्रति अहिंसा और करुणा का जो महत्व है वो विश्व में कहीं नही है । V.I.P और उनके परिवार का यह सन्देश काश लोगों के दिल दिमाग तक पहुंचे।