अभिभावकों ने कहा- एफआरसी की फीस दे रहे हैं, स्कूल नहीं मान रहा.

हेमांगिनी पटेल, संवाददात, दक्षिण गुजरात.

सूरत। एसडी जैन मॉर्डन स्कूल के अभिभावकों ने उमरा थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। एलसी लेने गए अभिभावकों से स्कूल प्रबंधन ने कहा कि पहले फीस भरो फिर एलसी देंगे। अभिभावक जय प्रकाश चुघ ने एसडी जैन मॉर्डन स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि एफआरसी ने स्कूल की फीस घोषित की है। स्कूल उस अनुसार से फीस नहीं ले रहा है। इसके अलावा एलसी भी नहीं दे रहा है। स्कूल की ओर से पिछले लंबे समय से अभिभावकों पर फीस भरने के लिए दबाव डाला जा रहा है। अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल के खिलाफ उमरा थाने में लिखित में शिकायत की है।

पिछले तीन साल की फीस बाकी है: संचालक

एसडी जैन स्कूल के संचालक दीपक वैद्य ने बातचीत करते हुए बताया कि हमने अभिभावकों पर फीस भरने के लिए दबाव नहीं डाला है। किसी भी छात्र की ऑनलाइन पढ़ाई भी बंद नहीं की है। एफआरसी ने जो फीस घोषित की है, उससे स्कूल चलाना मुश्किल है। इसलिए मैंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट का स्टे आने के बाद हम पुरानी फीस ले रहे हैं। कई अभिभावक ऐसे हैं जो पिछले तीन साल की फीस भी नहीं जमा किए हैं। पुरानी फीस भरे बिना ही बच्चे की एलसी मांग रहे हैं। फीस न आने से शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here