सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात…..

कोरोना महामारी भी पैसे के लालची लोगो के लिए एक मौका बन गया है पैसे कमाने का , ये मुनाफाखोर पैसे की लालच में इस बात की भी परवाह नहीं कर रहे है की इनकी ये लालच से किसी की जान जा सकती है , अहमदबाद पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का पर्दाफाश किया है जिसमे कोरोना के लिए जीवनदायिनी तोसिलीजुमेब इंजेक्शन के नाम पर मरीजों को स्टेरॉयड बेचा जा रहा था

पुलिस की गिरफ्त में मौजूद ये वो मुनाफाखोर है जिन्होंने चाँद रूपये की लालच में लोगो की जिंदगी दांव पर लगा रहे थे , दरअसल पुलिस को लगातार इस बात की सूचनाएं मिल रही थी की इस समय मेडिकल बाजार में कोरोना महामारी में जीवनदायिनी के तौर पर इस्तेमाल किये जा रहे तोसिलीजुमेब इंजेक्शन की कालाबाज़ारी और फर्जीवाड़े किये जा रहे है , ऐसे में पुलिस को पता चला की हर्ष ठाकोर नामका शख्स अस्पातल के आसपास के मेडिकल स्टोर पर सरकारी अस्पतालों से सस्ते में तोसिलीजुमेब इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कर ज्यादा पैसे कमाने का लालच दे रहा है , ऐसे में फार्मेसी के मालिक अक्षय शाह और आशीष शाह से हर्ष का संपर्क हुआ दोनों के पास टॉसिलीजुमेब इंजेक्शन के लिए लगातार जरुरत मंद मरीजों के फोन आते रहते थे इसलिए इन्होने हर्ष से इंजेक्शन लिए और तगड़े मुनाफे के साथ जरुरत मंद मरीजों को बेच दिए

पूछताछ में पुलिस को पता चला की हर्ष को थोड़ा बहुत मेडिकल का ज्ञान था , बॉडी बिल्डिंग का शौक़ीन हर्ष अक्सर स्टेरॉयड इंजेक्शन इस्तेमाल करता था जब उसने देखा की टॉसिलीजुमेब इंजेक्शन की बहुत डिमांड है और वो आसानी से उपलब्ध नहीं है तो उसने स्टेरॉयड इंजेक्शन का लेबल बदल उसपर टॉसिलीजुमेब का लेबल लगाकर बेचना शुरू कर दिया

पुलिस ने इस मामले में हर्ष और फार्मेसी के मालिक आशीष और अक्षय शाह को गिरफ्तार कर लाखो के मुद्दा माल जप्त कर लिया है और आगे की करवाई कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here