सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

गुजरात के वडोदरा में मंगलवार दोपहर सरकार द्वारा संचालित एसएसजी अस्पताल में आग लग गई। इस अस्पताल में कोविड-19 के लगभग 300 रोगियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि 35 रोगियों को बाहर निकाल लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया है। ‘छह मंजिला एसएसजी अस्पताल के पहले तल पर एक आईसीयू में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई। एक वेंटिलेटर में शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते पुरे वार्ड में धुआं फ़ैल गया पर इस बीच मरीजों को मेडिकल स्टाफ ने बड़ी हिम्मत से वहां से निकल लिया। हर तरफ अफरा तफरी का महौल था….. लेकिन अस्पताल के स्टाफ के सूझ बूझ से एक बड़ी घटना के होने से बचा लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here