रोशन सिंह, गुजरात

गुजरात के सूरत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां डीआरआई के अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने वाले तीन यात्रियों और एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 48.2 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत 25 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से आने वाले तीन यात्रियों को रोका. उन पर तस्करी कर भारत में पेस्ट के रूप में सोना लाने शक था. उनके हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज की जांच की गई और पेस्ट के रूप में 43.5 किलोग्राम सोना मिला. सोना पांच ब्लैक बेल्ट में छिपाए गए 20 सफेद रंग के पैकेटों में छिपा हुआ पाया गया जबकि 4.67 किलो सोने का पेस्ट वॉशरूम से बरामद हुआ. अधिकारियों द्वारा स्क्रीनिंग और जांच से बचने के लिए सोने की डिलीवरी इमिग्रेशन एरिया से पहले स्थित एक शौचालय में करने की योजना बनाई गई थी.इस सोने की कीमत २५ करोड़ २६ लाख रूपये थी।

यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों की मदद से सोना भारत में तस्करी कर लाया गया था। ऐसे में सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संगठित तस्करी रैकेट के शक के आधार पर आगे की जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here