सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

गुजरात। अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में एकाएक दर्जनों दुकनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानिय लोग, प्राशसन ने कई लोगों को सुरक्षित बचाया साथी ही अगल बगल के लोगों को घरों से सुरक्षित निकलवाया। जिससे की किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने से बच गई।

अहमदाबाद के बापूनगर स्थित श्याम शिखर कॉम्प्लेक्श में आग लगने से करीब 20 से 22 दुकाने जलकर हुई खाक। ज्यादारतर दुकाने मोबाइल की थी कॉम्प्लेक्श में। फायर विभाग की 8 गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया हैं। फायर विभाग के मुताबिक आग लगने का कारण जांच के बाद सामने आएगा। फायर विभाग के अफसर राजेश भट्ट के अनुसार आग चाय के ठेले से लगी और एक के बाद एक कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण को लेकर FSL को संपर्क कर दिया गया है जिसकी जांच में सही कारण पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here