पवन मिश्रा, इस्ट यूपी व्यूरों चीफ

गोरऱपुर। गोरखपुर के मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक करीब 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण में आड़े आ रहीं गोरखनाथ मंदिर परिसर से सटी करीब 100 दुकानों को तीन दिन में ध्वस्त कर दिया गया है। दुकानें तोड़ने का क्रम जारी है। मंदिर की करीब दो सौ दुकानें तोड़ी जाएंगी। मंदिर की दुकानें तोड़ने की हरी झंडी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है।

फोरलेन के निर्माण के दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर की इन दुकानों को तोड़ने के लिए दुकानदारों को कई बार कहा गया, लेकिन उन्होंने बार-बार मोहलत मांग ली। दुकानदारों को पहले खिचड़ी तक की मोहलत दी गई और फिर शिवरात्रि और होली तक। लेकिन, दुकानदारों ने इसके बाद भी अपनी दुकानों को नहीं हटाया।

जब लॉकडाउन के बाद फोरलेन का निर्माण शुरू होने के बावजूद उन्होंने दुकानों को खुद नहीं तोड़ा तो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण ने इन दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। फोरलेन के निर्माण के जद में गोरखनाथ मंदिर की करीब 200 दुकानों के अलावा निजी लोगों की भी कुछ दुकानें हैं। सोमवार से इन दुकानों के ध्वस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया। बुधवार तक लगभग 100 दुकानें ध्वस्त कर दी गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here