सत्यम सिंह राजपूत, ब्यूरोचीफ, गुजरात

भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने बुधवार सुबह 200 करोड़ रुपए कीमत की 40 किलो ड्रग्स के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा। कोस्ट गार्ड की दो फास्ट अटैक बोट ने पाकिस्तानी नाव ‘अल तैयसा’ का पीछा किया और जखौ पोर्ट से 33 नॉटिकल मील की दूर पर नाव को पकड़़ लिया।

नाव से पकड़े गए लोगों से पूछताछ की में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आईं कि इस ड्रग्स की डिलीवरी पंजाब में होनी थी। डिलीवरी किस सख्श के जरिए होनी थी। इसकी जांच जारी है। यहां एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि ड्रग्स का यह जत्था पंजाब की एक जेल में कैद नाइजीरियन कैदी द्वारा मंगवाई गई थी।

गुजरात ने पकडे गए ड्रग्स का पंजाब कनेक्शन

आज जो 40 ड्रग्स की खेप IMBL से पकड़ी गयी है उसे अमृतसर जेल में बंद एक नाइजीरियन अनि – ओबीन्ना उर्फ़ चीफ और कपूरथला जेल में बंद उसके एक साथ मेहराज ने मंगवाया था पिछले महीने मुंद्रा CFS से कपडे के कंटेनर ने छुपा कर लाये गए 75 𝕂𝔾 ड्रग्स के कन्साइनमेंर को फरीदकोट जेल में बंद बग्गा खान उर्फ़ बूटा खान में मंगवाया था

 

 

बग्गा खान को गुजरात ATS ने पंजाब की जेल से अरेस्ट भी किया है नवम्बर 2021 में मोरबी के झिंझुवाड़ा तथा द्वारका और जामनगर से कुल मिलकर पकड़े गए 146 KG ड्रग्स के कंसाइनमेंट को फुरोज़पुर जेल में बंद भोला शूटर ने आर्डर किया था ,भोला शूटर को गुजरात ATS द्वारा पंजाब की जेलों में से अरेस्ट भी किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here