अमरदीप सिंह, संवाददाता, गुजरात

 

गुजरात। आप पार्टी लगातार अपना जनाधार बढ़ाने और दूसरे राज्यो में अपनी पैठ बढ़ाने के लिये लगातार कोशिश कर रही हैं। यही वजह हैं कि अब आम आदमी पार्टी की निगाहे गुजरात पर हैं। गुजरात में इसी महीने निकाय चुनाव होने वाला हैं। जिसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के अहमदाबाद में पहुच कर एक विशाल रैली की।

अहमदाबाद में हुए आम आदमी पार्टी की इस रैली का एक दम साफ मकसद था गुजरात में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना।इस रैली के दौरान मनीष सिसोदिया ने अपनी ताकत दिखाते हुए ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में जीतती हैं तो दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा।

मनीष सिसोदिय़ा ने कहा कि गुजरात में लोग भाजपा से परेशान हैं और वो लोग इस बार के निकाय चुनाव में भाजपा को हराना चाहते हैं लेकिन उनके पास अब तक को विकल्प नही था। विकल्प के तौर पर केवल कांग्रेस ही सामने दिखाई देती रही हैं। जो कि भाजपा को हराने में नाकाम हैं। इस लिये अब आम आदमी पार्टी गुजरात में बदलाव और विकाश के लिये एक मात्र विकल्प हैं।

आम आदमी पार्टी के इस चुनाव में ताल ठोकने से बीजेपी में भी हडकम्प मचा हुआ हैं। क्यों कि इस बारे के निकाय चुनाव में कई पुराने और दिग्गज कार्यकर्ताओं को टीकट न मिलने से नाराज कई कार्यकर्ता नाराज हैं और वो आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here