Total Samachar गुजरात नवसारी : गुजरात के नवसारी में लव जिहाद का अनोखा मामला

0
72

जितेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात

  • गुजरात नवसारी : गुजरात के नवसारी में लव जिहाद का अनोखा मामला सामने आया.
  • जहा एक मुस्लिम शराब माफिया ने एक हिंदू लड़की को अपने पास रखने के लिये एक ग़ज़ब की चाल चली।

मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़की को पाने के लिए सालों पहले से कोशिशें करता रह। धमकियाँ देकर लड़की को झुकने को मजबूर किया , सालो तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। और ज़िन्दगी भर उसका शोषण कर सके इसके लिए उसने अपने यहाँ काम करने वाले हिंदू लड़के से उस लड़की की पेपर पर शादी करवायी और दावा ख़ुद की पत्नी के तौर पर करता रहा और रिश्ते बनाता रहा.जबकि मुस्लिम शराब माफिया पहले से शादी शुदा था
आखिर कार लड़की ने हिम्मत कर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने करवाई करते हुए उस विधर्मी को दबोच लिया , युवक का नाम असीम बतया जा रहा है। दरअसल लड़की नाबालिग थी तभी से असीम अपने ख़ौफ़ और दबदबे माँ इस्तेमाल करते उसके साथ दोस्ती बनाता गया। एक समय लड़की की विदेश में एक लड़के से मँगनी हुई तो असीम ने लड़की के साथ के रिश्तों के वीडियो भेजकर मँगनी तुड़वा दी। असीम लड़की को किसी भी हाल में पाना चाहता था और लड़की नाबालिग थी तभी समय समय पर शारीरिक संबंध के वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी करता रहा
असीम ये भी जनता था की अगर उसने हिन्दू लड़की से निकाह किया तो लव् जिहाद का मामला बन सकता है और लव जिहाद का मामला ना बने इसलिए असीम ने उसके यहाँ काम करने वाले रौनक़ को लड़की से पेपर पर शादी करने के लिए तैयार किया। योजना ये थी की लड़का और लड़की के बीच कोई रिश्ता नहीं होगा लेकिन पेपर पर आप पति पत्नी रहेंगे. कुछ दिन बाद लड़का लड़की को डायवर्स दे देगा उसके बाद असीम लड़की से शादी करेगा।

कई दिनों तक ये सब झेलने के बाद आखिर कार लड़की हिम्मत कर नवसारी पुलिस के पास पहुंची और पूरा मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस ने घोड़बंदर की एक होटल से असीम को धार दबोचा। और नवसारी की सड़को पर जहा वो लोगो को डराता था उसी जगह उसका जुलुस निकाल कर उससे उठक बैठक भी करवाई माफ़ी मंगवाई। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी असीम को फटकार लगायी और थाली बजकर नवसारी पुलिस के काम को सराहा।

असीम कई गुनाहो में लिप्त है ,असीम पर प्रोहिबिशन समेत हाथापाई रायोटिंग के कुल मिलाकर 19 मामले दर्ज है.असीम को पुलिस ने गिरफ़्तार करके कोर्ट में पेश किया और पुलिस को 9 दिन के रिमांड मिले है।
बाइट – ऋषिकेश उपाध्याय SP NAVSARI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here