Total Samachar विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में गुजरात बना अव्वल , एक करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी.

0
60

जीतेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात

एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में 13 करोड़ से अधिक पर्यटक गुजरात आए हैं। वही Indian Tourism Statistics-2023 द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 10 सालो में गुजरात विदेशी पर्यटकों की यात्राओं में भी टॉप पर ही रहा है

साल 2022 में कुल 13 करोड़ पर्यटक गुजरात आए.जिनमे से 18 लाख विदेशियों ने गुजरात का दौरा किया। हालाकी घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने में गुजरात देश में 5वें स्थान पर रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर आ गया है जिसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक सबसे आगे हैं।

इन सबमें खास बात ये है स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सैलानियों को सबसे ज्यादा लुभा रहा है बनने के महज 5 साल में एक करोड़ पर्यटकों ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की मुलाकात ली है।

दरअसल सरकार ने गुजरात में पर्यटन की श्रेणी के हिसाब से कई नए कदम उठाए हैं. साथ ही यहां आध्यात्मिक-धार्मिक स्थलों का विकास भी आकर्षण का केंद्र बन गया है। वही यहां ट्रैवल एक्सपो और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के जरिये पर्यटक स्थलों की अच्छी मार्केटिंग भी की गई।

गुजरात में ऐतिहासिक एवं प्राचीन स्थलों के साथ हेरिटेज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक त्यौहारो ने भी पर्यटकों को आकर्षित करने में बड़ी भूमिका निभाई है।रन उत्सव, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी , रानी की वाव मोढेरा का सूर्य मंदिर के साथ द्वारका और सोमनाथ और शक्तिपीठ अंबाजी जैसे धार्मिक तीर्थ स्थानों ने गुजरात के पर्यटन को काफी बढ़ावा दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here