अमरदीप सिंह, संवाददाता, गुजरात
ड्रग माफियाओ के लिए गुजरात अब नशीले कारोबार का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है आये दिन गुजरात में ड्रग्स पकडे जाने की खबरे सामने आ रही है , ताजा मामला वड़ोदरा से है। वडोदरा ATS ने लाखो रूपये की ड्रग्स के साथ दो को गिरफ्तार किया है। एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपी इंदौर से है।
गुजरात ATS और वडोदर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के संयुक्त ऑपरेशन में वडोदरा शहर के सयाजीगंज इलाके से 16 लाख तिस हजार रुपए कीमत का MD ड्रग्स पकड़ा गया है। पुलिस ने ड्रग्स के साथ मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुजरात ATS को सूचना मिली थी कि शहर के सयाजीगंज इलाके में स्थित ST डिपो रोड पर छोटालाल भवन के पास MD ड्रग्स की डिलीवरी होने वाली है जिसके बाद पुलिस ने इस पूर्व सूचना के आधार पर जाल बिछाकर ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
सूचना के आधार पर ATS की टीम और वडोदरा SOG की टीम ने संयुक्त छापेमारी की, जहां पर २० साल का अमान मोहम्मद हनिफ शेख और १९ साल के मोहम्मद रिजवान खान को गिरफ्तार किया गया। दोनों मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 16.30 लाख रुपए कीमत का 163 ग्राम एमडी ड्रग्स/मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किया है। इसके अलावा 20 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल तथा 1550 रुपए नकद जब्त किए हैं।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला की इनके साथ इस पुरे रैकेट में और भी लोग शामिल है। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर इंदौर के रहनेवाले ड्रग्स सप्लायर आमिर खान से एमडी ड्रग्स का जत्था गुजरात में सप्लाई किए जाने की बात कबूल की है। इस जत्थे को वडोदरा एसटी डिपो के बाहर लाल टी-शर्ट और काली टोपी पहने शख्स को वह डिलीवरी करने वाले थे। पुलिस अब उस शक्श की भी तलाश कर रही है , इस मामले में वड़ोदरा पुलिस अब मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क कर इस पुरे रैकेट से जुड़े बड़ी मछलियों तक पहुंचने की जुगत में जुट गई है