सुरेश चोपड़ा, संवाददाता, मध्य गुजरात.
गुजरात। गुजरात के जूनागढ़ में एक हैरत करने वाली घटना सामने आई हैे। जूनागढ़ के सरोवर पोर्टीको होटल में अचानक एक शेर घुस आया और लगभग 50 सैकेंड से भी ज्याद समय तक वो होटल परिसर में चक्कर लगाता गया। टोटल समाचार के पास सीसीटीवी की फुटेज हैं जिस आप देख कर समझ सकते हैं कि एक बड़ी घटना होते होते बच गई।
Video Player
00:00
00:00
आपने देखा कि किस तरह से शेर अचानक होटल परिसर में छलांग लगाकर आ गया। होटल के गेट पर बने सिक्योरीटी गार्ड के कमरे में एक सिक्यूरीटी गार्ड मौजुद था। जिसने शेर को आते देख अपने आप को उस कमरे मे कैद कर लिया। अगर कही सिक्योरीटी गार्ड कमरे से बाहर होता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। हताया जा रहा हैं कि दो दिन पहले भी जूनागढ़ शहर में इस शेर को देखा गया था।