सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात.
गुजरात में भी अब देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की तरह गगनचुम्बी इमारतें नजर आने वाली हैं। गुजरात में ऊंची ऊंची इमारतों का जाल सा बिछेगा। ये हम यूं ही नही कह रहे हैं। इसके लिये बकायदा गुजरात सरकार ने आदेश भी जारी किया हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के 5 प्रमुख शहरों में 70 या उससे अधिक मंजिलों वाली इमारतों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अब तक २३ मंजिला तक ही ईमारत की मंजूरी थी ।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के 5 प्रमुख शहरों में 70 या उससे अधिक मंजिलों वाली इमारतों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अब तक २३ मंजिला तक ही ईमारत की मंजूरी थी ।
राज्य सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट और गांधीनगर में 70 या अधिक मंजिलों की ऊंचाई वाले ढांचे के निर्माण की अनुमति देने के लिए सामान्य जीडीसीआर में संशोधन करने का निर्णय लिया है। इस तरह की परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए एक विशेष तकनीकी समिति का गठन किया जाएगा।