सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

देश में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी की जा रही है जिसमें वेंटिलेटर की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है ऐसे में नासा ने बहुत ही सस्ते वेंटिलेटर डिज़ाइन किए हैं जो सभी तकनीकों से लैस होंगे नासा ने पूरी दुनिया में 27 कंपनियों को इसके निर्माण का आर्डर दिया है जिसमें से एक अहमदाबाद की इलेक्ट्रोथर्म सोलर लिमिटेड भी एक है अहमदाबाद की इस कंपनी में नासा के सहयोग से तैयार किये गए हाईटेक और मॉडर्न वेंटिलेटर गुजरात के कुछ जिलों में मरीजों को ठीक भी कर रहे है , और सबसे हैरान करने वाली बात ये है की अभी इस्तेमाल किये जा रहे वेंटीलेटर से काफी ज्यादा खूबियों वाले इस वेंटीलेटर की कीमत अभी के वेंटीलेटर से 5 गुना कम है और इसका रखरखाव भी बहुत ही किफायती है

बीते दिनों जब कोरोना का कहर अपने चरम पर था तब हर तरफ एक ही चर्चा थी के वेंटीलेटर क्यों नहीं है ऑक्सीजन क्यों नहीं है , देश में रोजाना लाखो लोग वेंटीलेटर बेड को तरस रहे थे लेकिन वेंटीलेटर उपलब्ध नहीं थे, वेंटीलेटर की कमी से लोगो की जाने जा रही थी ये हाल था कोरोना की दूसरी लहर में और अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में सरकार और प्रशासन हर तरह से कोरोना के मुकाबले के लिए खुद को तैयार कर रहे है ऐसे में इस लड़ाई में जो सबसे कारगर हथियार साबित होने वाला है वो है नासा का डिज़ाइन किया गया वेंटीलेटर , जी हां नासा ने पूरी दुनिया में 27 कंपनियों को इसके निर्माण का लाइसेंस दिया है जिसमे भारत की ४ कम्पनिया है और उनमे से एक है अहमदाबाद की इलेक्टोथर्म सोलर लिमिटेड जिसने दो कदम आगे जाकर न सिर्फ नासा की डिज़ाइन वाला वेंटीलेटर तैयार किया बल्कि उसमे संशोधन कर कई जरुरी और महत्वपूर्ण फीचर्स उसमे ऐड किये जो मरीज और डाक्टर दोनों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो रहे है

इस वेंटीलेटर को देख कर कह सकते है की नासा जेपीएल के सहयोग से इलेक्ट्रा ने एक तकनीकी चमत्कार शुरू किया है जो आज की बढ़ती वेंटिलेटर मांग को पूरा करने का न सिर्फ एक बेहतर समाधान है बल्कि डॉक्टर के लिए भी बहुत ज्यादा मददगार साबित हो रहा है । इलेक्ट्रा वेंटिलेटर एक पोर्टेबल वेंटिलेटर है जो कही भी बड़ी ही आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है ये वेंटीलेटर प्लग एंड प्ले डिवाइस जितना आसान है , इस वेंटीलेटर का उपयगो इतना आसान है की इसके लिए किसी एक्सपर्ट की जरुरत नहीं है मेडिकल स्टाफ का कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से ऑपरेट कर सकता है , Remote access, BiPaP mode, Nasal High flow and malleable control modes जैसे कई अडिशनल फीचर्स के साथ इलेक्ट्रा वेंटिलेटर “बेसिक आईसीयू वेंटिलेटर” होते हुए भी कोरोना के साथ लड़ाई में बहुत ज्यादा कारगर सिद्ध हो सकता है

अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी स्थित ये कंपनी अब तक 200 वेंटीलेटर बना चुकी है और जल्द ही 2000 और वेंटिलेटर बनाने के लक्ष को पूरा कर लेगी खास बात यह है कि यह वेंटिलेटर हाईटेक होने के साथ-साथ सस्ते भी हैं आमतौर पर वेंटीलेटर की कीमत 20 लाख के आसपास होती है लेकिन यह वेंटीलेटर आपको सिर्फ चार लाख में मिल जाएगा वही इसका मेन्टेन्स भी बहुत ही किफायती है , कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी भूमिका निभाते हुए नासा ने ये खास वेंटीलेटर बनाया है.नासा का डिज़ाइन किया गया वेंटीलेटर आसानी से बनाया जा सकने वाला हाई प्रेशर वेंटीलेटर है. यह आकार में छोटा होने के कारण उपयोग में आसान है. इसे खास तौर पर कोविड-19 मरीजों के लिए बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here