सत्यम ठाकुर, ब्यूरो चीफ, गुजरात.

गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। गुरुवार को पार्टी के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, तो शनिवार को एक और विधयाक ने इस्तीफा दिया है। 19 जून को 4 सीटों के लिए चुनाव होना है। पहले ही कांग्रेस के कुछ विधायकों ने सीएम विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की थी। जिसे उन्होंने कोरोना को लेकर हुई चर्चा करार दिया था। लेकिन सच्चाई ये हैं कि  इसी साल गुजरात कांग्रेस से कई विधायक इस्तीफा दे चुके है।

इस साल गुजरात कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधयकों की लिस्ट

  1. अक्षय पटेल – करजन विधानसभा
  2. जीतू चोधरी – कपराडा विधानसभा
  3. ब्रिजेश मेरजा – मोरबी विधानसभा
  4. प्रवीण मारू – गढ्डा विधानसभा
  5. सोमा पटेल(गांडा) – लिंबडी विधानसभा
  6. प्रद्युम्न सिंह जडेजा – अबडासा विधानसभा
  7. जेवी काकड़िया- धारी विधानसभा
  8. मंगल गवित हैं – डांग विधानसभा

सूत्रों के अनुसार करजन सीट के विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि कपराडा से विधायक जीतू चौधरी और मोरबी के ब्रिजेश मिर्ज़ा ने पार्टी से नाराज हो कर इस्तीफा दे दिया है। इस बार गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटें खाली हुई हैं।

गुजरात विधानसभा में हर पार्टी के विधायकों की संख्या

  • बीजेपी के 103 विधायक हैं।
  • कांग्रेस के 68
  • भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 2
  • एनसीपी का 1 विधायक है।

राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 35.01 वोट की दरकार होगी। अभी तक कांग्रेस बीटीपी के 2 विधायकों और एक निर्दलीय के साथ अपनी संख्या को 71 के रूप में देख रही थी। इस तरह वह 2 सीटें आसानी से जीतने का सपना देख रही थी।

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को 3 सीटें जीतने के लिए 106 विधायकों के साथ की जरूरत पड़ेगी। इसका मतलब है कि बीजेपी को अपने तीनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए 3 और वोटों की जरूरत होगी। बीजेपी ने अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरी अमीन को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने नरहरि अमीन को तीसरे उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया है।

इस पूरे मामले पर कांग्रेस और बीजेपी दोनो आमने सामने हैं। दोनो ही पार्टीयां एक दूसरे पर आरोप लगाकर कर अपने अपने गिरेबान में झांकने की नसीयत दे रही हैं। लेकिन मौजूद वक्त में तो यही लगता है कि आत्ममंथन की जरूरत गुजरात कोंग्रेस को है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here