सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
अहमदाबाद साइबर क्राइम ने राजस्थान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है शिवराज जाट ,कमलेश विश्नोई और नाथूराम नाम के तीनों जालसाज राजस्थान के रहने वाले है जिसमे आरोपी शिवराज 9 वी क्लास पास है कमलेश स्नातक है जबकि नाथूराम 12 वी पास है यूं तो ये तीनो ज्यादा पड़े लिखे नहीं है वावजूद इनके कारनामे जानकर आप हैरान हो जाएंगे
अहमदाबाद के एक बुजुर्ग से इन साइबर ठगो ने एक करोड़ से ज्यादा की वसूली की , इन ठगो ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके उन्हें गिरफ्तारी की धमकी देकर अलग-अलग खातों में एक करोड़ 15 लख रुपए ट्रांसफर करवाये ,इस लूट को इन्होंने 16 तारीख को अंजाम दिया था
बुजुर्ग को इन आरोपियों ने यह कहकर धमकाया था कि वह दिल्ली पुलिस से बोल रहे हैं उन्हें एक पार्सल प्राप्त हुआ है जिसमें ड्रग्स है और साथ ही पीड़ित का आधार कार्ड लगा हुआ है इसके बाद इन्होंने और कई अधिकारियों का हवाला देकर बुजुर्ग को करीब 3 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और एक करोड़ 15 लख रुपए की वसूली की
बुजुर्ग को जब एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में दर्ज कराई qथी साइबर क्राइम की टीम ने इन तीनों आरोपियों को गुजरात के डीसा में धर दबोचा वहां से दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए
जिन्हें बाद में पुलिस ने अन्य जगह से गिरफ्तार कर लिया है जहां से इनको गिरफ्तार किया गया वहां पर यह रुपयों का बंटवारा कर रहे थे
फिलहाल यह तीनो साइबर ठग पुलिस की गिरफ्त में है पुलिस ने उनके पास से कई मोबाइल और बैंक खाते की डिटेल बरामद की है