सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
बरसाती पानी के निकासी को लेकर अहमदाबाद महानगर पालिका की असफलता पर कांग्रेस का हल्ला बोल ,महानगर पालिका में विरोध पक्ष नेता सहजाद खान की अगुवाई में कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने शहरीओ के बीच जाकर सिग्नेचर कैंपेन कर अहमदाबाद महानगर पालिका के असफल कार्यप्रणाली का विरोध किया।
रिवर क्रूज़ के लिए अहमदाबाद में साबरमती नदी का स्तर 132 फीट बनाए रखना अनिवार्य है। पहले नदी का जलस्तर 128 फिट मेन्टेन किया जाता था जिसे क्रूज़ सेवा शुरू होने के बाद बढाकर 132 फिट कर दिया गया है जिससे ज्यादा बारिश होने पर शहर में घंटो तक जलजमाव की स्थिति बनी रहती है क्यूंकि नदी का जलस्तर ऊपर होने से उस में शहर के पानी की निकासी नहीं हो पाती वही नदी में बारिश का अतरिक्त पानी आने पर वासना बैरेज के गेट खोलने पड़ते है जिससे धोलका तालुका के गांवों में तबाही का खतरा रहता है. ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई क्रूज़ भरी बारिश के दौरान शहर के डूबने का कारण बन रही है
पिछले दिनों कुछ घंटो की बारिश में ही अहमदाबाद के ज्यादातर इलाको में जलजमाव की स्थति पैदा हो गई थी और वही इसकी वजह से शहर की रफ़्तार थम सी गई थी। इसी मुद्दे पर आज कांग्रेस ने अहमदाबाद महानगर पालिका के खिलाफ हल्लाबोल किया , महानगरपालिका की गैरजिम्मेदाराना नीतियों के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे कई कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में लिया