डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति जरूरतमन्दों को राशन व मेडिशिन किट प्रदान करने का अभियान चला रही है। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में जरूरतमंद ऐसे लोग जिनकी इस लॉकडाउन में नौकरी नहीं है अथवा जिनकी जीविका का साधन समाप्त हो गया है; ऐसे लोगों को गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति के द्वारा चिन्हित कर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए (मास्क लगाकर सोसल डिस्टेंस को मेनटेन कर), राशन किट का वितरण आज दिनांक 28 मई २०२१ को सर्वप्रथम विवेक खंड-३, परम हंस जनकल्याण समितिगोमती नगर में किया गया। डॉ राघवेंद्र शुक्ल, सी. जी. नायर, अमित शर्मा, राम दयाल मौर्य, आलोक मिश्रा, आर. डी. चौबे, आर. एन. तिवारी, सुमित मिश्रा उपस्थित रहे। तदुपरान्त विक्रान्त खण्ड में राशन किट का वितरण उपरोक्तानुसार किया गया
जिसमें डा. पशुपति पाण्डेय, कर्नल ए. एन. पाण्डेय, संजय मिश्रा, अतुल मिश्रा, के. के. गुप्ता, तेज मिश्रा एवं उस क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। उसके बाद शहीद पथ के नीचे विनय खण्ड ५ में राशन वितरण किया गया जिसमें अरुण कुमार गुप्ता प्रमोद कुमार मिश्रा, रोहित सिंह, अवस्थी जी, मनोज मिश्रा, नंदिनी मिश्रा,श्री तेज मिश्रा, सुमित मिश्रा, अमित शर्मा उपस्थित रहे। विशाल खण्ड के मंदिर में राशन किट का वितरण किया गया जहां पर विनोद तिवारी, बी. एल. तिवारी, बलवंत सिंह, राज कुमार पाल, अमित मिश्रा, अतुल मिश्रा, आदि गणमान्य नागरिक व महासमिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। विशाल खण्ड -१ एवं डिगडिगा में करोना से संक्रमित रोगियों को मेडिसिन किट भी दिया गया।