मनोज राजपूत, गुजरात।
गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी कई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। यही वजह है की एक एक कर के बीजेपी ने अपनी सभी नेताओ को गुजरात की चुनावी रण उतार दिया। अब चुकी गुजरात का चुनाव प्रचार आखिरी दौर ने चल रहा है तो बीजेपी ने उत्तर भारतीयों को रिझाने के लिए महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह मैदान में उतर दिया है।
ये है कृपाशंकर सिंह। ये वो नाम है जो महाराष्ट्र की राजनीति में उत्तर भारतीयों के वोटों का प्रतिनित्व करते है। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय नेताओं में सबसे बड़ा नाम है। यही वजह है की बीजेपी ने गुजरात में भी उत्तर भारतीयों वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए कृपा शंकर सिंह को आगे किया है। कृपा शंकर सिंह एक मझे और एक अच्छे कूटनीतिज्ञ नेता के रूप में जाना जाता है। कृपा शंकर सिंह गुजरात चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट बीजेपी की ओर खींचने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे है जिससे को बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो सके।
गुजरात पहुंचते ही जब हमने कृपा शंकर सिंह से बात की तब उन्होंने कहा कि ये गुजरात चुनाव एक हवन है। जिसमे मैं अपनी आहुति डालने आया हूं। इस हवन में पूरे देश से कई बड़े बड़े नेता बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए गुजरात चुनाव के इस हवन में अपनी अपनी आहुति डालने पहुंच रहे है।