सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात…
कोरोना ने अब इस कदर कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं कि जिसने भी कोरोना कानून तोड़ा कोरोना ने तुरन्त उसे लिया अपने गिरफ्त में… अब कोरोना के कानून में कोई भी बड़ा छोटा, अमीर- गरीब नही होता…. कोरोना तो सब को एक ही नजर से देखता हैं। यही वजह हैं कि गुजरात के पोरबन्दर से निर्वाचित सासंद ने ङी जैसे ही कोरोना का कानून तोड़ा वैसे ही कोरोना ने तुरन्त सांसद महोदय को भी अपने गिरफ्त में ले लिया….
पोरबंदर से सांसद महोदय रमेश धडुक ने बीती जन्म अष्टमी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ताक पर रखकर घर मे भजन संध्या का आयोजन किया गुजरात के लोकगायकों का कार्यक्रम रखा पोते को कृष्ण बनाया और जश्न मनाया नियम कानूनों को ताक पर रख दिया कोरोना की धज्जिया उड़ाई। मगर उन्हें ये गुस्ताखी महंगी पड़ गई। सांसद महोदय के साथ साथ उनके पोता को भी कोरोना ने अपने गिरफ्त में ले लिया। अब परिवार के अन्य लोगो पर भी खतरा मंडरा रहा है।
सांसद महोदय ये भूल गए कि कोरोना सत्ता पछ और विपछ में भेदभाव नहीं करता। नेताजी ने कानून को ताक पर रखकर जन्म अष्टमी का आयोजन किया प्रशासन मौन रहा मगर कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया।