भारत में फसा फ्रांस का एक परिवार

 

 

कोरोना ने जैसे ही भारत में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया वैसे ही पूरे भारत में लाकडाउन की घोषणा कर दी गई। जिसकी वजह से जो जहां था नही रूक गया। एकाएक हुए लाकडाउन की वजह से देशके ही नही बल्कि कई विदेशी में भारत में फस गये। आईये हम आपकों बताते है लाकडाउन की वजह से फसे एक विदेशी परिवार के बारे में

कुछ दिनों पहले एक France का एक पूरा परिवार एक वैनिटी van में फ्रांस से बाई रोड बाघा बॉर्डर होते हुए भारत आया था। फिर इस परिवार को नेपाल से होते हुए चीन और फिर चीन के बाद इंडोनेशिया इत्यादि देशों का सफर करते हुए वापस फ्रांस जाना था।

लेकिन जैसे ही यह लोग गोरखपुर से सुनौली के तरफ गए तब सुनौली से 60 किलोमीटर पहले ही लॉक डाउन की घोषणा हो गई और बॉर्डर को बंद कर दिया गया और ये परिवार गोरखपुर के पास ही फस गया। फिलहाल यह परिवार वही महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कोल्हुआ गांव में एक मंदिर में रुके हुए हैं।

यह परिवार पिछले 1 महीने से उसी गांव के मंदिर में रुका हुआ है जिला प्रशासन से लेकर फ्रांस दूतावास तक ने इन्हें आलीशान होटल में ठहराने का पेशकश किया लेकिन यह लोग गांव में अब इतना खुश है कि यह लोग उस गांव को और उस मंदिर को छोड़ना नहीं चाहते। 

गांव वाले भी अतिथि देवो भव की सनातन परंपरा का पालन करते हुए इनका बहुत अच्छे से देखभाल करते हैं मंदिर के पुजारी हर रोज इस परिवार के लिए खाना बनाते हैं और यह परिवार भी गांव में रहकर भारत के खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण परंपरा का खूब अनुभव कर रहा है।

बस आप कल्पना करिए कि यदि यह परिवार सीरिया अफगानिस्तान लेबनान लीबिया इटोपिया सोमालिया में फसे होते तो क्या होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here