हेमांगिनी पटेल, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.
महारष्ट्र के नंदुरबार में बुधवार को जलगांव से सूरत जा रही लग्जरी बस नंदुरबार जिले की कोंडाइबारी घाट में पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जब कि 35 से 40 लोगों की हताहत होने की खबर हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 40 यात्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस विभाग ने राहत और बचाव कार्य शुरु कर घायलों को विसरवाडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जलगांव से एक निजी लग्जरी बस लगभग 40 यात्रियों को सवार कर सुरत के लिये निकली थी. बुधवार रात 2 बजे के करीब सूरत हाइवे नंबर-6 पर विसरावाड़ी के पास कोंडाईबाड़ी घाट के पुल पर लग्जरी वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बस सीधे जाकर खाई में गिर गई हादसा इतना भयानक था। सूत्रों की माने तो घायल और मृतको की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही, सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस उपनिरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए विसरावाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया