जितेन्द्र सिंह
गुजरात में कच्छ जिले के जखणिया गांव में बुधवार शाम को एक युवक ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। परिवार के मुखिया ने 3 बेटियों और पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों के आ जाने के चलते भाग निकला। वारदात की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।
खेत-मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था
सामूहिक हत्या की इस घटना की जानकारी पाते ही पश्चिम कच्छ के एसपी और माडंवी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के अनुसार जखणिया गांव में रहकर खेत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करने वाले शिवजी पंचाण संघार ने अपना भरा-पूरा परिवार बिखेर दिया। उसने अपनी पत्नी भावनाबेन (32) बड़ी बेटी धृप्ति (10), किंजल (8), और छोटी बेटी धर्मिष्ठा (2) की हत्या कर दी।
पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आ गए पड़ोसी
पड़ोसियों ने बताया कि शिवजी ने पहले पत्नी को जहर पिलाने की कोशिश की थी, जब नाकाम रहा तो उसके सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद तीनों बेटियों की एक-एककर हत्या कर दी। इसी बीच पत्नी की चीख-पुकार किसी ने सुनी तो उसने आवाज लगाकर अन्य पड़ोसियों को बुलाया। अंदर जाकर देखा तो शिवजी जहर पीने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पकड़े जाने के डर से भाग निकला।
दो बेटियों को थायराइड की समस्या थी
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार काम-धंधा बंद होने के चलते परिवार की माली हालत बहुत खराब थी। वहीं, दो बेटियों को थायराइड की समस्या थी, जिससे लगातार इलाज में पैसा लग रहा था। शिवजी पर काफी उधार भी था। घर में अक्सर पैसों की तंगी के चलते तनाव की स्थिति रहती थी। शायद इसीलिए शिवजी ने पूरे परिवार की हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश की। फिलहाल पुलिस शिवजी की तलाश कर रही है।