सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात.

गुजरात।  उत्तर प्रदेश राज्य में पकड़े गए कथित पाकिस्तानी एजेंट के मामले में एनआईए ने गुजरात के पश्चिमी कच्छ इलाके में छापेमारी की. यह छापेमारी रजाक कुमार के ठिकानों पर की गई. आरोप है कि इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद तक रजाक भाई के जरिए पैसे पहुंचे थे. दावा किया गया है कि छापे के दौरान अनेक अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया रजाक कुमार पश्चिमी कच्छ गुजरात के कुंभार वास का रहने वाला है. इस मामले में रजत भाई ने पेटीएम के जरिए 5000 भेजे थे. यह पैसे रिजवान के खाते में भेजे गए थे. जो बाद में इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद तक पहुंच गए थे. ध्यान रहे कि राशिद पर आरोप है कि उसने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया था और वहां पर आईएसआई के कुछ लोगों के संपर्क में था.

यह भी आरोप है कि उसने भारत से कुछ संवेदनशील प्रतिष्ठानों की फोटो पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजी थी. साथ ही यह भी आरोप है कि उसने सुरक्षाबलों से जुड़ी अहम जानकारी भी पाकिस्तान भेजी थी. राशिद उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का रहने वाला है. इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंक निरोधक टीम के पास मुकदमा दर्ज हुआ था जो बाद में मुकदमा जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया था.

एनआईए ने मामले की जांच के दौरान इस मामले में रजाक कुमार के संबंध पाए गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here